सिमडेगा:कोलेबिरा में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन में उग्रवादियों ने की आगजनी…

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया। यह घटना शनिवार की देर रात जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र स्थित डुमरडीह में हुआ है। जहां हथियार से लैस होकर आए पीएलएफआई उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी की घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया है। वह घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर और उग्रवादियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।

error: Content is protected !!