बोकारो में माओवादियों ने फैलाया दहशत, पोस्टर चिपकाकर लोगों से की वोट बहिष्कार की अपील,जांच में जुटी है पुलिस…

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर दहशत फैलायी है।भाकपा माओवादियों ने जगह जगह पोस्टर लगाकर वोट बहिष्कार करने का अह्वान किया है।मामला शुक्रवार शाम पेंक नारायणपुर और नावाडीह थाना क्षेत्र के पलामू व सारुबेड़ा का है। घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।बता दें कि इससे पहले पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में भी पहले चरण के मतदान दिन नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर वोट बहिष्कार करने की अपील की थी।

भाकपा माओवादियों ने गांव में चार अलग-अलग पोस्टर लगाया है. पहले पोस्टर में लिखा गया है “वोट क्यों? जंल, जंगल, जमीन से बेदखल करने के लिए वोट का बहिष्कार करें।उन्होंने आगे लिखा है कि राजनीतिक संयुक्त मोर्चा आरपीसी बनाने के लक्ष्य से मजदूर किसान और तमाम प्रगतिशील, उत्पीड़ित, मेहनतकश जनता एक हों और चुनाव का बहिष्कार करें।

भाकपा माओवादियों ने अपने साटे गये पोस्टर में नोटा को वर्तमान संसदीय व्यवस्था का पर्दा बताया है।उन्होंने इस पोस्टर में लिखा है कि चुनाव का बहिष्कार करें।नोटा वर्तमान संसदीय व्यवस्था का पर्दा के अलावा और कुछ नहीं है।नक्सलियों ने एक और पोस्टर में बीजेपी को किसान विरोधी बताया है।इसमें लिखा है कि किसान विरोधी कृषि कानून, मजदूर विरोधी श्रम कानून बनाने वाले फासीवादी भाजपा को पहचानो, वोट मांगने आये तो मार भगाओ, फर्जी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें।

क्या कहते हैं ग्रामीण:
बोकारो के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट इलाके में रहने वाले ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार की शाम को बाइक पर सवार होकर दो लोग आये थे. इसके बाद जगह-जगह चुनाव बहिष्कार का पोस्टर रखकर चले गए।नक्सलियों के इस कदम से ग्रामीण दहशत में हैं।

error: Content is protected !!