नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी,सरगना सहित कई गिरफ्तार…!

 

राँची।झारखण्ड के राँची पुलिस,जमशेदपुर पुलिस,बोकारो पुलिस और राँची स्थित लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष कुमार नामक व्यक्ति जो फर्जी कर्नल बनकर लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी किया है।मनीष गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।गिरफ्तार फर्जी कर्नल से पूछताछ जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राँची स्थित लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस के सूचना के आधार पर जमशेदपुर पुलिस ने बोकारो पुलिस के सहयोग से मनीष कुमार को बोकारो के चास से गिरफ्तार किया गया है।जो जानकारी मिल रही है। गिरफ्तार मनीष ने अब तक 50 से 60 युवकों से आर्मी में बहाली के नाम पर दो से ढाई करोड रुपए की ठगी कर चुका है।वहीं मनीष के पास से पुलिस ने 9 एमएम का एयर गन,आर्मी के फर्जी दो आई कार्ड, रबर स्टैंप, कार में फर्जी लोगो,सेना वर्दी लोगो के साथ पकड़ा गया है।

इससे पहले एक व्यक्ति को राँची के दीपाटोली से गिरफ्तार किया गया।उसी के निशानदेही पर फर्जी कर्नल को दबोचा गया है।दरअसल,जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाने में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला दर्ज हुआ था।उसी मामले में राँची स्थित लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम और तीन जिले की पुलिस ने कार्रवाई की है।बिष्टुपुर पुलिस व राँची आर्मी की एक टीम ने शनिवार को बोकारो के चास से तीन युवकों को पकड़ा है। उक्त टीम चास थाना के सहयोग से तीनों को पकड़ी और अपने साथ ले गई। इनके पास से एक बिना नंबर की कार भी बरामद की गई है। पकड़े गए युवकों में आदर्श कॉलोनी में रहने वाले स्थाई पता बिहार चंपारण जिला के लोरिया थाना डूमरा गांव निवासी मनीष कुमार, राणा प्रताप नगर चास स्थाई पता बिहार भोजपुर के पौना स्थित नरौनी गांव के संतोष कुमार व बिहार के ही आरा के संदेश थाना क्षेत्र स्थित चिलोस निवासी राजीव कुमार शामिल है। आर्मी का नाम लेकर ठगी करने के कारण राँची आर्मी की टीम भी इनकी तलाश में थी। बताया जाता है कि इन्होंने दर्जनों लोगों से ठगी किया है। टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन्हें ढूंढते हुए चास पहुंची थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष पिछले 4 वर्षों से फर्जी कर्नल का वर्दी पहनकर युवाओं से भर्ती करने के नाम पर ठगी कर रहा था।पुलिस मनीष को जमशेदपुर में ले जाकर पूछताछ कर रही है पूछताछ के पश्चात पुलिस प्रेस वार्ता में इस मामले का खुलासा कर सकती है।

error: Content is protected !!