मेनरोड हिंसा मामला:हिंसा में मारे गए मुदस्सिर और साहिल अंसारी के पोस्टमार्टम में नहीं मिली गोली,अब किस हथियार से चली गोली से हुई उनकी मौत,जांच करना होगा मुश्किल !

–मुदस्सिर के सिर में लगी गोली हो गई थी आर-पार, वहीं साहिल अंसारी के भी पेट में लगी गोली निकल गई थी दूसरे ओर से, अब फॉरेंसिक में भी खुलासा करना होगी कठिन, गोली किस हथियार के थे

राँची।राजधानी राँची के मेन रोड में 10 जून (शुक्रवार) को हुए उपद्रव व हिंसा में दो युवकों मुदस्सिर और साहिल अंसारी की मौत हो गई थी। दोनों की मौत गोली लगने से हुई। दोनों के शव का रिम्स में पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों युवकों के शरीर से पोस्टमार्टम के दौरान कोई गोली नहीं मिली है। अब गोली नहीं मिलने से इस बात का खुलासा नहीं हो पाएगा कि दोनों की मौत किस हथियार से चली गोली से हुई। अगर उनके शरीर से गोली मिलती तो उसका फॉरेंसिक जांच से यह पता चल जाता कि उन्हें लगी किस तरह के हथियार से चली है। गुदड़ी चौक निवासी मुदस्सिर के सिर में गोली लगी थी, जो आर-पार हो बाहर निकल गई। उसका सिर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। वहीं चिश्तिया नगर गुदड़ी निवासी साहिल अंसारी के पेट में गोली लगी थी। उसके पेट से भी गोली आर-पार होकर बाहर निकल गई थी। हालांकि दोनों युवकों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है। अब दोनों युवकों के शरीर से गोली नहीं मिलने से यह साबित नहीं हो पाएगा कि उन्हें लगी गोली किस हथियार से चली थी। उन्हें लगी गोली पुलिस की थी या किसी और की।

परिजनों ने लगाया है आरोप पुलिस की गोली से हुई है दोनों की मौत

दोनों युवकों की मौत के बाद उनके परिजनों ने डेली मार्केट थाना में मामला भी दर्ज कराया है। मुदस्सिर के परिजनों ने सीधे आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत पुलिस की गोली से ही हुई है। वहीं साहिल के परिजनों ने भी गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कराते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है। 10 जून को मेन रोड में अचानक भीड़ उग्र हो गई थी। जिसके बाद उपद्रवियों द्वारा जमकर पत्थरबाजी की गई थी। फायरिंग की भी घटना हुई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से भी फायरिंग हुई थी। हालांकि अभी तक इस मामले में यह बात सामने नहीं आ सकी है कि जो लोग गोली लगने से घायल हुए या जिनकी मौत हुई उन्हें किन हथियारों से चली गोली लगी।

जिला पुलिस व जांच कमेटी कर रही है जांच, अब सीआईडी करेगी अनुसंधान

घटना के बाद जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एक जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी भी मामले की जांच कर रही है। अब मामले की अनुसंधान सीआईडी भी करेगी कि घटना क्यों हुई? घटना के दौरान क्या क्या हुआ? घटना के लिए कौन लोग जिम्मेदार है? घटना में किन किन किन लोगो ने फायरिंग की।

error: Content is protected !!