#CORONA:JMM महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ मांझी भी कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं।

राँची।झारखण्ड में कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है। हर दिन सूबे में सैकड़ों कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।ऐसे में JMM महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ मांझी भी कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं… उन्होंने ट्वीट कर ये जाकारी दी है और साथ ही अपने संपर्क में आने वाले लोगों ने कोरोना जांच करवाने की अपील की है।

बता दें 6 अगस्त को राँची में 267 कोरोना पॉजिटिव मिला है।जिसमें जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास से 11 कर्मचारी व अन्य पॉजिटिव मिले हैं आवास को किया गया सैनीटाईज।

error: Content is protected !!