झारखण्ड के 15 लाख इनामी माओवादी कारु हुलास यादव को महाराष्ट्र एटीएस ने किया गिरफ्तार

राँची।झारखण्ड के 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी कारु हुलास यादव को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया है। कालू यादव को महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने रविवार को पालघर जिले के नालासोपारा थाना क्षेत्र स्थित एक चॉल से गिरफ्तार किया है ।कारु हुलास यादव भाकपा माओवादी संगठन में रीजनल कमेटी का सदस्य है।महाराष्ट्र एटीएस की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

इलाज के लिए आया था महाराष्ट्र

कारु हुलास यादव मूल रूप से हजारीबाग जिले का रहने वाला है वह महाराष्ट्र के पालघर जिले में इलाज करवाने के लिए आया था। इसी दौरान इसकी सूचना महाराष्ट्र पुलिस को मिली जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा झारखण्ड पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है।

error: Content is protected !!