सड़क हादसे में प्रेमी-प्रेमिका घायल:बाइक में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर,….दीवार गिरने से बच्ची घायल..

डेस्क टीम:भोजपुर।आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर ने बाइक सवार प्रेमी युगल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।जानकारी के अनुसार जख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा गांव निवासी दशरथ सिंह का 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार और उसी थाना क्षेत्र के मीराचक मीठा कुंआ निवासी मिक्की कुमारी शामिल है। इधर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी लड़की उसकी प्रेमिका है। वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और दोनों की शादी भी होने वाली है।वह अपनी प्रेमिका मिक्की कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर आरा से बखोरापुर मंदिर जा रहा था। इसी दौरान गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप आगे जा रहे ट्रैक्टर ने अचानक उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

दीवार गिरने से बच्ची समेत दो जख्मी,बच्ची की हालत नाजुक

इधर ,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठुला गांव में मंगलवार की देर शाम दीवार गिरने से 8 वर्षीय मासूम बच्ची समेत 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसके बाद परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठौला गांव निवासी स्व. ठाकुर बिंद के 80 वर्षीय पत्नी कलावती देवी और उनकी पोती हरेंद्र बिंद की आठ वर्षीय पुत्री गुड्डी कुमारी है।


जख्मी बच्ची की हालत नाजुक

इधर,परिजनों ने बताया की घर के आगे एक कच्चा दीवार बना हुआ था । उसी द्वारा गुड्डी गांव के कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी। उसी दौरान गुड्डी ने दीवार को ढकेला, तभी दीवार भरभरा कर गिरा गया। हादसे में गुड्डी जख्मी हो गई। वहीं नीचे बैठी उसकी दादी को भी चोट लगी है, जिसके बाद परिजनों द्वारा गुड्डी नाजुक स्थिति में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया।
S.N NIRALA

error: Content is protected !!