प्रेम प्रसंग::मोबाइल पर वीडियो काल के माध्यम से प्रेमिका से बातचीत करते हुए गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया

झारखण्ड न्यूज,राँची।

पटना।बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की सुस्ता इलाके में प्रेम-प्रसंग में युवक ने आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।वहीं पुलिस से बचने के लिए परिजनों ने आनन-फानन में शव का दाह संस्कार कर दिया। इस बीच किसी के माध्यम से सदर थाने की पुलिस तक सूचना पहुंची। सदर थाने की पुलिस सोमवार को इलाके में खाक छानती रही। मगर कोई सामने नहीं आया। मंगलावर को भी जांच पड़ताल का क्रम जारी है।इस सम्बंध में सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी के द्वारा शिकायत नहीं की गई है।बताया गया कि इस इलाके के एक युवक को मिठनपुरा इलाके की एक युवती से प्रेम हो गया। युवक उसके प्रेम में इस तरह से पागल हो गया कि वह किसी भी हद तक उसे हासिल करना चाहता था। मगर युवती इससे इन्कार कर रही थी। इसके कारण रविवार की देर रात युवक गुस्से में आ गया। उसने मोबाइल पर वीडियो काल के माध्यम से प्रेमिका से बातचीत करते हुए गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। बता दें कि इसके पूर्व भी सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर व अहियापुर इलाके में युवक द्वारा इसी तरह से खुदकुशी की गई थी।फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!