लोहरदगा:दो दिन से लापता युवती का शव कुएँ से बरामद किया,छानबीन में जुटी है पुलिस

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित एक कुआं से युवती का शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से बीमार युवती 10 नवंबर से लापता थी। ग्रामीणों की सहायता से युवती के शव को कुएं से बाहर निकाला गया।इसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई।पुलिस मौके पर पहुँचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन कर रही है।

बताया गया कि स्वर्गीय मेराज अंसारी की मानसिक रूप से बीमार पुत्री फरजाना खातून उम्र 20 वर्ष लापता थी।परिजनों द्वारा फरजाना की काफी खोजबीन की जा रही थी,परंतु उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल रही थी। इसी बीच रामपुर गांव निवासी सरवर अंसारी के कुएं में सिंचाई के लिए पहुंचे किसानों ने शव देखकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव की पहचान फरजाना खातून के रूप में हुई। फरजाना अविवाहित थी और अपने पिता के घर में ही रह रही थी। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल छा गया है। इधर सदर थाना पुलिस इस पूरे मामले पर जांच-पड़ताल के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

error: Content is protected !!