Lockdown Breaking@Bokaro:लॉकडाउन का उल्लंघन कर लगभग 100 की संख्या में नमाज पढ़ने मस्जिद में जुटे,पुलिस ने मना किया तो पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़..

बोकारो।पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र नारायणपुर स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने की सूचना मिलने पर पिण्ड्राजोरा पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि नमाज अदा करने के लिए लगभग एक सौ की संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं। पुलिस ने लोगों को समझाया कि अभी लॉकडाउन लगा हुआ है। इसलिए भीड़ लगाना सही नहीं है।इसी दौरान असामाजिक तत्व द्वारा पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। माहौल को बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया है। समाचार लिखे जाने तक उक्त जगह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

चास एसडीपीओ भगवान दास व चास बीडीओ संजय शांडिल्य भी मौके पर पहुंच चुके हैं।लोगों को समझाकर मामला शांत करवाये हैं।पुलिस असामाजिक तत्त्व की पहचान कर रही है।वहीं स्थानीय लोगो से प्रशासन बातचीत कर रही है।मामला अभी शांत है।

error: Content is protected !!