शराब घोटाला:दूसरे दिन भी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी….
राँची।झारखण्ड में शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी दूसरे दिन गुरूवार को भी जारी। ईडी की टीम गुरुवार को सिर्फ शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।बाकी लोगों के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी बंद हो गई।गौरतलब है कि शराब घोटाले के मामले में ईडी ने बुधवार को जिलों में एक साथ करीब तीन दर्जन ठिकाने पर छापेमारी शुरू की थी।योगेंद्र तिवारी के शराब सिंडिकेट में पक्ष, विपक्ष के नेताओं और आईपीएस अधिकारी के करीबी कारोबारियों की संलिप्तता के साक्ष्य ईडी को मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान सैकड़ों बैंक खाते, हार्ड डिस्क, डिजिटल एवीडेंस और अरबों के निवेश की जानकारी ईडी को मिली है। ईडी की छापेमारी झारखण्ड के राँची, हजारीबाग, जामताड़ा, हजारीबाग, गोड्डा, देवघर, दुमका और गिरिडीह जिले में हुई।वहीं बंगाल के 24 परगना और कोलकाता के अलीपुर में भी ईडी ने छापेमारी की है।छापेमारी के क्रम में विनय सिंह के आवास से करोड़ों के जेवरात मिले हैं, जबकि वित्त मंत्री के आवास से 30 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।