लातेहार:ट्रक और एम्बुलेंस में सीधी टक्कर,एक व्यक्ति कि मौत,आधा दर्जन लोग घायल,रिम्स रेफर

लातेहार।झारखण्ड में लातेहार जिले में मनिका थाना क्षेत्र के नंदवेलवा गांव के पास एंबुलेंस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई।इस दुर्घटना में नावाटोली मेदिनीनगर निवासी राजकुमार सिंह 60 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मनिका पुलिस और ग्रामीणों ने मनिका अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डा.क्षितिज ने बेहतर इलाज के लिए राँची रिम्स रेफर कर दिया। घायलों में चाहत कुमारी,शिखा कुमारी ,अर्चना देवी, मोहित कुमार, अजय कुमार, धनंजय कुमार पांडेय और मनीष कुमार का नाम शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग बीमार अर्चना देवी का इलाज कराने एंबुलेंस से राँची जा रहे थे। इसी बीच नंदबेलवा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस में चालक समेत कई लोग एंबुलेंस में ही फंस गए। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी शुभम कुमार एएसआई मनोज कुमार दुबे समेत कई पुलिस के जवान पहुंचे और घायलों को पुलिस वाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में ट्रक सड़क के बीचो- बीच खड़ा हो गया। जिसके कारण लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा। बाद में थाना प्रभारी ने खड़े ट्रक को साइड कराया इसके बाद आवागमन शुरू हुआ।

error: Content is protected !!