लातेहार:बकरी चोरी के आरोप में मजदूर की पिटाई से मौत….मामले में चार आरोपी गिरफ्तार…
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में बीते आठ मार्च को हुई मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस की टीम ने इस घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में विनोख कुमार सिंह, कमलेश सिंह, अखलेश सिंह और अमरेश सिंह शामिल हैं।बता दें कि सदर थाना क्षेत्र स्थित गोव गांव में शनिवार रात में ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी।मृतक की पहचान सलीम खान (40 वर्षीय) के रूप में हुई है और वह मध्य प्रदेश के दतिया का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार, वह तीन महीने पहले ही पूरे परिवार के साथ लातेहार के गोवा गांव आया था और गोविंद प्रसाद साहू के ईंटा भट्ठे में काम कर रहा था।