धनबाद में प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ झारखण्ड एटीएस की बड़ी कार्रवाई, पांच संदिग्ध हिरासत में, हथियार बरामद…!
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ झारखण्ड एटीएस टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्ध हिरासत में किया है।इन लोगों के पास हथियार बरामद हुआ है। एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना आधार पर शनिवार सुबह धनबाद के वासेपुर इलाके में छापेमारी की है।जानकारी के मुताबिक एटीएस की टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास और बाद में गफ्फार कॉलोनी स्थित अमन सोसायटी में छापामारी की है।जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक एटीएस की टीम ने अयान जावेद, युसूफ और कौशर समेत पांच लोगों को पकड़ा है।सभी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आए तथ्यों आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास दबिश दिया।वासेपुर स्थित शमशेर नगर में एटीएस की टीम ने छापेमारी करते हुए पति-पत्नी को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान दंपति के घर से कई धार्मिक किताबें और अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं।एटीएस की टीम ने आयान और उसकी पत्नी शबनम को हिरासत में लिया है। इसके अलावा टीम ने दो युवकों को भी हिरासत में लिया है। इनमें युसूफ और कौशल शामिल हैं। इसके बाद टीम गफ्फार कॉलोनी के अमन सोसायटी, वासेपुर बाईपास रोड पहुंची।शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में भी एटीएस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।जबकि भूली ओपी में डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम कैंप किए हुए है।
एटीएस की टीम ने भूली ए ब्लॉक स्थित क्वार्टर संख्या 398 में भी छापेमारी की।यहां रहने वाले हारून रसीद से टीम ने घंटों पूछताछ की।जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम हारून रसीद के बेटे को ढुंढते हुए भूली पहुंची थी। हारून रसीद का बेटा दुबई में रहता है।धनबाद के स्थानीय पुलिस की सहायता से एटीएस की छापेमारी लगातार जारी है।इस छापेमारी के संबंध में कुछ भी बोलने से अधिकारी बच रहें हैं। हालांकि एटीएस द्वारा की जा रही यह छापेमारी पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े होने की चर्चा हैं।
बता दें झारखण्ड एटीएस ने दिल्ली पुलिस के साथ अगस्त 2024 में राँची,हजारीबाग और लोहरदगा में 16 जगहों पर छापेमारी की थी। इसके बाद 9 संदिग्धों को पकड़ा था। इसमें रांची के मेडिका अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत डॉ.इश्तियाक अहमद को भी एटीएस ने पकड़ा था। राँची के जोड़ा तालाब स्थित अपार्टमेंट से पकड़ा गया डॉ. इश्तियाक छह साल से रेडियोलॉजिस्ट के पद पर था। डॉ. इश्तियाक अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट आतंकी संगठन का मास्टरमाइंड है।वह भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने का मंसूबा रच रहा था।