कोरोना का कहर:दो डॉक्टरों की जान कोरोना ने ले ली,डॉ रजनीश और डॉ संजीव का निधन।
राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है राज्य में जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के कारण असमय लोग काल के गाल में समा जा रहे हैं।कई जानेमाने लोग के साथ साथ डॉक्टर भी चपेट में आ जा रहे हैं।इसी बीच दुःखद खबर है।शहर के प्रख्यात आरके फिजियोथेरेपी के डायरेक्टर डॉ रजनीश कुमार की शनिवार सुबह कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के बाद पिछले कुछ दिनों से हुए राँची के सृष्टि अस्पताल में भर्ती थे।जबकि कोडरमा आईएमए के अध्यक्ष डॉ संजीव झा की भी मौत कोरोना के कारण हो गई. संजीव झा पहले रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे।हालत में सुधार नहीं होता देख उनके परिजनों ने उन्हें राँची के राम प्यारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
इस दुख की घड़ी में राज्य आईएपी इकाई ने उनको श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है।फिजियोथेरेपी एसोशियन के अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार, सचिव डॉ राजीव रंजन, उपाध्यक्ष डॉ दिनेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष डॉ गौतम, संयुक्त सचिव डॉ रजनीश बरियार, डॉ धीरज, कार्यकारी सदस्य डॉ अभय पांडेय एवं डॉ सत्यम ने शोक व्यक्त किया है।