कोलकाता STF की टीम ने राँची पुलिस के साथ होटल में मारा छापा… आर्म्स एक्ट के आरोपी को दबोचा..

राँची।राजधानी राँची में कोलकाता एसटीएफ की टीम ने राँची पुलिस के साथ स्टेशन रोड के एक होटल में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के एक फरार आरोपी को दबोचा। चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल माधवन रेसीडेंसी में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजेश पटेल (50 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी होटल के कमरा नंबर 108 से हुई है।आरोपी मूल रूप से गया जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निमी का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया।इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एसटीएफ वापस कोलकाता चली गई।जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मोटर वाहन अधिनियम के तहत 20 दिसंबर 2024 को कोलकाता एसटीएफ थाना में केस दर्ज हुआ था। लेकिन केस का मुख्य आरोपी राजेश पटेल फरार चल रहा था।अनुसंधान के दौरान राजेश पटेल का लोकेशन राँची के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मिला।इसके बाद एसटीएफ की टीम गुरुवार की देर रात राँची पहुंची और चुटिया पुलिस के सहयोग होटल में छापा मारा।

इस मामले में चुटिया थाना के सब इंस्पेक्टर (थाना प्रभारी प्रभार में) जितेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कोलकाता पुलिस गुरुवार की देर रात पहुँचीं और सहयोग मांगा।चुटिया पुलिस के सहयोग से स्टेशन रोड स्थित होटल माधवन रेसीडेंसी के कमरा नंबर 108 से कोलकाता एसटीएस की टीम ने थाना कांड संख्या-20/24,धारा-61(2) बी.एन.एस. एवं 25 (1-B) (a)/29/35 आर्म्स एक्ट परिवर्तित धारा-204 बी.एन.एस.एवं 207 मोटर वाहन अधिनियम के मुख्य आरोपी राजेश पटेल उम्र करीब 50 वर्ष,पिता स्व.रामलखन प्रसाद,ग्राम-निमी, पोस्ट भरे,थाना फतेहपुर, जिला-गया,(बिहार) को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।