कोडरमा :पुलिस वाहन और ट्रक में हुई टक्कर,चार पुलिसकर्मी घायल

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास में बुधवार की देर रात्रि को कोडरमा कंट्रोल रूम की पीसीआर संख्या 1 एवं 16 चक्का ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में पीसीआर पर सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनकी पहचान फलेंद्र सिंह, जसवाल, मागी उरांव एवं अशोक कुमार वांन्द्र के रूप में हुई है। घायलों को बाईपास स्थित गीता क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कोडरमा कंट्रोल रूम वाहन संख्या जेएच 12जी/1701 के चालक ने बाईपास में अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद उसकी टक्कर सामने से आ रही एक ट्रक संख्या जेएच12 के 9993 से हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम समेत तिलैया थाना के अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।इस दौरान बाईपास में वाहनों की जाम लग गई थी। जिसे रुक रुक कर पुलिस कर्मियों के सहयोग से निकाला गया।

error: Content is protected !!