जुआ अड्डा पर कोडरमा पुलिस ने मारा छापा…..सात लोगों को किया गिरफ्तार…. लेकिन जुआ अड्डा पर से मात्र 3800 रुपये बरामद हुआ…!

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा पुलिस ने जुआ अड्डा पर छापेमारी कर सात जुआरी को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार जुआ अड्डा पर से मात्र 3800 रुपया बरामद हुआ है।पुलिस ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तिलैया थानान्तर्गत स्थित बेलाटांड में जुआ खेला जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु एसपी कोडरमा के द्वारा पु०नि०-सह-प्रभारी विनय कुमार, तिलैया थाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान में छापामारी की गई। इस दौरान एक काला रंग का स्र्कार्पियों, 05 मोबाईल, 3800 रू नगद एवं 01 पीस तास का डब्बा को बरामद कर सात (07) जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या 287/24 दिनांक 31.10.2024 धारा- 292/318(4) BNS & 11 Bengal Gambling Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

इन सभी की गिरफ्तारी हुई है।

•रवि कुमार गुप्ता, उम्र 36 वर्ष, पिता राज मंगल गुप्ता, सा० पुराना बस स्टैंड झुमरी तिलैया, थाना- तिलैया, जिला- कोडरमा।

•विक्रम कुमार उर्फ बिक्की, उम्र 52 वर्ष, पिता- स्व० रामचन्द्र मोदी, सा० पुराना बस स्टैंड झुमरी तिलैया, थाना- तिलैया, जिला-कोडरमा ।

•दिलीप कुमार, उम्र 40 वर्ष, पिता- स्व० दशरथ प्रसाद, सा० इंदरवा बस्ती, थाना- तिलैया, जिला-कोडरमा ।

•कैलाश रविदास, उम्र 40 वर्ष, पिता- स्व० देवलाल राम, सा० विशुनपुर, थाना- तिलैया, जिला-कोडरमा ।

•हीरा यादव, उम्र 48 वर्ष, पिता- जागेश्वर यादव, सा० हरली बिसोडीह, थाना- तिलैया डैम ओ०पी०, जिला-कोडरमा ।

•अनिल कुमार, उम्र 32 वर्ष, पिता- कुलेश्वर रविदास, सा० इंदरवा बस्ती, थाना- तिलैया, जिला-कोडरमा ।

•प्रवीण कुमार शर्मा, उम्र 35 वर्ष, पिता जागेश्वर बढई, सा० पुरना नगर, थाना- सदर, जिला-गिरीडीह। रखंड पुलिस

बरामद/जप्ती सूचना

•एक काला रंग का स्कॉपियो संख्या JH02BM 0031

•05 विभिन्न कंम्पनी का मोबाईल

•तीन हजार आठ सौ रू (3800रू) नगद

•01 पीस तास का डब्बा

error: Content is protected !!