कोडरमा:चाची ने भतीजे की गुप्तांग में दांत से काटकर किया घायल,माँ और चाची लड़ाई कर रही थी युवक बचाने गया था

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम संमलडीह में मामूली विवाद को लेकर चाची ने अपने जेठ के बेटे यानी भतीजे की गुप्तांग को दांत से काट दिया।मिली जानकारी के अनुसार संमलडीह निवासी आकाश शर्मा उम्र 22 वर्ष की माँ के साथ चाची का झगड़ा हो गया।पीड़ित व्यक्ति झगड़े में माँ के तरफ से बीच बचाव कर रहा था। इसी दौरान झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया और चाची ने आवेश में आकर अकाश शर्मा का गुप्तांग दांत से काट लिया।

इधर घटना के बाद घायल युवक आनन-फानन में थाना पहुंचा औऱ थाना प्रभारी को जानकारी दी।वहीं थाना प्रभारी नीतीश कुमार के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया है।फिलहाल उक्त युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।इधर गांव में इस घटना से लोगों में काफी चर्चा हो रही है।

error: Content is protected !!