खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई का दो हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार,कैश,गोली,नक्सली पर्चा सहित अन्य समान बरामद…

 

खूंटी।झारखण्ड के खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के दो हार्डकोर नक्सलियों को कर्रा थाना क्षेत्र के पलसा गांव के समीप से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार नक्सलियों के नाम संदीप प्रामाणिक और धनेश्वर महली हैं। गिरफ्तार दिनों नक्सलियों पर आरोप है कि एक दिसंबर की देर रात को लोधमा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास पुलिया निर्माण स्थल पर गाड़ियां में आगजनी का प्रयास और पंपलेट चस्पा कर रंगदारी की मांग कर दहशत फैलाने का काम किया था।इस मामले में पूर्व में एक नक्सली को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

एसपी अमन कुमार को मिली सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में‌ टीम का गठन कर त्वारित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त पीएलएफआई नक्सली संदीप प्रमाणिक को राँची के पुंदाग इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर पलसा गांव से उसके सहयोगी धनेश्वर महली उर्फ दाने उर्फ धन्नजय को ठेकेदारों एवं व्यापारियों से वसूले गए लेवी के 72,500 रूपया, 3 मोबाइल फोन एवं एक स्कार्पियो और नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया।

साथ ही संदीप प्रमाणिक की निशानदेही पर पलसा स्थित उसके घर से आठ जिंदा गोली भी बरामद किया गया। दोनों नक्सली खूंटी व राँची में पीएलएफआई नक्सली संगठन के लिए सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार धनेश्वर महली राँची जिले के इटकी थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव का निवासी है, जबकि संदीप प्रमाणिक कर्रा थाना क्षेत्र के पलसा गांव का निवासी है।

डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कर्रा थाना में प्रेसवार्ता कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया को दोनों अभियुक्त पीएलएफआई संगठन से जुड़कर और एक टीम बनाकर खूंटी सहित राँची और अन्य जिलों में चल रहे विकास कार्यो से जुड़े ठेकेदार, व्यापारी एवं जमीन माफियाओं से फोन एवं व्हाट्सएप के जरिये रंगदारी की मांग करते थे और नहीं देने पर स्थल पहुंच आगजनी सहित पंपलेट चस्पा कर दहशत फैलाते थे।पूर्व में इन लोगों का एक सहयोगी को गिरफ्तार किया जा चुका है और इनके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!