खूँटी पुलिस ने पीएलएफआई के पांच नक्सलियों किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद

 

खूंटी।झारखण्ड के खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के मोस्ट वांटेड नक्सली महावीर गोप की गिरफ्तारी के दो दिन बाद कर्रा पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने पवन कुमार उर्फ ​​पवन महतो, कर्मा बारला, सेंटू सिंह, अभय कुमार सिंह उर्फ ​​अमन सिंह व दीपक मुंडा को गिरफ्तार कर लिया।इनके पास से एक देसी कार्बाइन मैगजीन के साथ एक जिंदा गोली, पीएलएफआई के छह पर्चे, चार बाइक, पांच मोबाइल फोन व एक बैग बरामद किया गया है।डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कर्रा थाने में प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है।उन्होंने बताया कि एसपी अमन कुमार को आठ मार्च की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ नक्सली कर्रा थाना क्षेत्र के एक जंगल में बैठक कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि टीम में इंस्पेक्टर अशोक सिंह, रनिया प्रभारी विकास जायसवाल, जरियागढ़ प्रभारी राजू कुमार और कर्रा प्रभारी मनीष कुमार को शामिल किया गया।गठित टीम ने पीएलएफआई के मुखबिरों समेत तकनीकी सहयोग से रोन्हे जंगल में छापेमारी अभियान चलाया
सभी बैठक कर संगठन का विस्तार करने, लेवी वसूलने और ठेकेदारों के साइट पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे।इस बीच गठित टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि कुछ भागने में सफल रहे। फरार युवकों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को कई नक्सलियों और उनके सफेदपोश सहयोगियों के नाम बताए हैं। उन्होंने बताया कि अब पीएलएफआई को स्थानीय स्तर पर कैडर नहीं मिल रहे हैं। इस कारण इसके शीर्ष नेता बाहर से युवकों को लालच देकर बुलाते हैं।उन्हें अच्छे कपड़े, बाइक, मोबाइल फोन आदि देकर संगठन के लिए काम कराया जाता है. एएसपी ने बताया कि जल्द ही पीएलएफआई नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा। संगठन के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करने की दिशा में पुलिस काम कर रही है।

error: Content is protected !!