खूंटी:अपराधियों ने खुद को मेहमान बताकर दरवाजा खुलवाया और किसान की गोली मारकर कर दी ह*त्या….

खूंटी।झारखण्ड के खूंटी थाना क्षेत्र के सारीदकेल गांव में एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।मृतक की पहचान नारायण सिंह मुंडा के रूप में हुई है,वो पेशे से किसान था।बताया जा रहा है कि चार अपराधियों ने खुद को मेहमान बता कर घर का दरवाजा खुलवाया और दो गोली मारी। उसके बाद धारधार हथियार के काटकर हत्या कर दी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। मामले पर परिजन फिलहाल कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।घटना के बाद परिजन नारायण सिंह मुंडा को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खूंटी थाना प्रभारी दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी।वृद्ध किसान हत्याकांड की डीएसपी अमित कुमार ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला है कि कुछ लोग देर रात उनके घर पहुंचे थे और वृद्ध पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गईम डीएसपी ने बताया कि घटना देर रात की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और खूंटी पुलिस जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है।फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।दावा किया है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

गौरतलब है कि मंगलवार को भी बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी कि अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर फिर से खुली चुनौती दे दी।

error: Content is protected !!