आतंकी संगठन HIZB UT-TAHRIR से जुड़े झारखण्ड के तार,पति-पत्नी सहित 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार…
राँची।झारखण्ड के धनबाद में झारखण्ड एटीएस ने एक बड़े आतंकी संगठन के झारखण्ड विंग का खुलासा करते हुए चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।सभी गिरफ्तार संदिग्ध प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘हिज्ब उत तहरीर’ से जुड़े हुए हैं,सभी की गिरफ्तारी धनबाद के वासेपुर से की गई है।झारखण्ड में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर के झारखण्ड मॉड्यूल का खुलासा किया गया है।एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद में छापेमारी कर इस मॉड्यूल का खुलासा किया है।
एटीएस की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि HUT (HIZB UT-TAHRIR) यानी हिज्ब उत तहरीर को विधि-विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण (UAPA) अधिनियम-1967 के तहत दिनांक-10.10.2024 को भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।इस संगठन के प्रतिबंधित होने के पश्चात यह देश का पहला आपराधिक कांड है।बताया गया है कि एटीएस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हिज्ब उत तहरीर HUT (HIZB UT-TAHRIR), अलकायदा AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent), आईएसआईएस (ISIS) और कुछ अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ व्यक्ति राज्य के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़कर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के द्वारा गुमराह कर रहे हैं,साथ ही साथ धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं।
इसी सूचना के आधार पर यह बात भी प्रकाश में आयी कि इन संगठनों से संबंधित व्यक्तियों के द्वारा धनबाद जिला में अवैध आर्म्स के व्यापार के साथ साथ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिन्हें गिरफ्तार किया गया उसका नाम इस प्रकार है।
1.गुलफाम हसन उम्र, करीब 21 वर्ष, पे0-फैयाज हुसैन, सा०-अलीनगर थाना-बैंकमोड़ जिला-धनबाद
2.आयान जावेद, उम्र करीब 21 वर्ष, पे०-जावेद आलम, सा०-अमन सोसाईटी थाना-भूली ओ०पी० जिला-धनबाद
3.मो० शहजाद आलम, उम्र करीब 20 वर्ष, पे०-मो० मिनहाज आलम, सा०-अमन सोसाईटी गेट नं0-04 नियर भूली बाईपास ओ०पी०-भूली थाना-बैंक मोड़ जिला-धनबाद
4.शबनम परवीन, उम्र करीब 20 वर्ष, पति-आयान जावेद, सा०-शमशेर नगर गली नं0-03 थाना-बैंकमोड़, ओ०पी०-भूली जिला-धनबाद
शबनम परवीन गिरफ्तार आरोपी आयान जावेद की पत्नी हैं।पति पत्नी दोनों आतंकी गतिविधियों में शामिल है।गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, कई इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, लेपटॉप के साथ साथ भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज और पुस्तक बरामद किए गए हैं। इस संबंध में एटीएस,राँची में आपराधिक कांड दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर का गठन 1953 में यरुशलम में हुआ था। आतंकी संगठन का मकसद विश्व में खलीफा यानी इस्लामिक स्टेट की स्थापना करना है।साल 2010 में भारत सरकार ने इस्लामी कट्टर पंथी समूह हिज्ब उत तहरीर पर प्रतिबंध लगा दिया था।इस संगठन का मुख्य काम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें विभिन्न आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का होता है। आतंकी संगठन आतंकी गतिविधियों के माध्यम से लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारों को उखाड़ कर भारत सहित दुनिया भर में इस्लामी राष्ट्र और खिलाफत स्थापित करने के लिए काम करता है।