Jharkhand:नशे में धुत बाप ने 5 साल की मासूम बेटी को मारा डाला,आरोपी बाप गिरफ्तार

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के आराहांसा गांव में शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपनी पांच साल की बेटी की हत्या कर दी। घटना शुक्रवार रात की है।मासूम बेटी का कसूर सिर्फ इतना था कि बेटी नशे में धुत पिता को खाने के लिए नींद से जगा रही थी। इससे आक्रोशित पिता ने उसे जोरदार तमाचा मारा और बच्ची का सिर कबाड़ में रखे लोहे से जा टकराया। इससे उसकी मौत हो गई।सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही इस मामले में हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आराहांसा गांव निवासी परदेसिया उरांव हाल के दिनों में ही ईंट भट्ठा से वापस अपने गांव लौटा था। शुक्रवार की रात वह शराब पीकर अपने घर में सोया हुआ था। तभी उसकी पांच साल की बेटी अर्चना उरांव उसे जगाने के लिए गई।अर्चना ने परदेसिया के पास जाकर कहा कि माँ खाना खाने के लिए बुला रही है। वह उठ जाए। इसी बीच परदेसिया गुस्से में आ गया। परदेसिया ने उठकर अर्चना को जोरदार तमाचा जड़ दिया। इससे अर्चना का सिर लोहे की वस्तु से टकरा गया और सिर पर गहरी चोट लगी। इसकी वजह से अर्चना की मौत हो गई।इस घटना से जहां परिवार में मातम छा गया है वहीं मासूम बच्ची के हत्यारे बाप को लोग कोस रहा है।

error: Content is protected !!