#Jharkhand:15 दिनों तक चलेगा विशेष वाहन चैकिंग अभियान,मास्क लगाना अनिवार्य-DGP

15 दिनों तक दो पहिया और 1 माह तक एन्टी नक्सल अभियान चलेगा-

राँची।झारखण्ड राज्‍य में बढ़ते नक्सल और अपराध पर रोकथाम के लिए डीजीपी एमवी राव ने दिए आदेश।उन्होंने राज्यभर में जिले के एसपी को अभियान चलाने का आदेश दिया है। इसके तहत राज्य में अगले 15 दिनों तक दोपहिया वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाई जायेगी। वहीं, 1 माह तक नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा।

उन्‍होंने कहा कि बीते दिनों अपराधियों ने दोपहिये वाहनों से कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसको लेकर स्‍पेशल टास्‍क दिया जा चुका है। जबकि, एक महीने तक पूरे राज्‍य में एंटी नक्‍सल अभियान भी चलाया जायेगा।

डीजीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से अभी भी बचाव जरूरी है। कोरोना से बचने के लिए मास्‍क या गमछा का प्रयोग जरूरी है। इसको लेकर पिछले शनिवार से ही स्‍पेशल अभियान की शुरुआत हो चुकी है।आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

error: Content is protected !!