Jharkhand:साइकिल से नर्सिंग होम में रिश्तेदार को देखने जा रहा था,रास्ते में सड़क हादसे में मौत,ट्रक की चपेट में आ गया.

राँची।जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र के टुटकी पंचायत भवन के समीप सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई है। ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बनता बारीडीह निवासी मृतक रमेश कुमार महतो उम्र 35 वर्ष अपने घर से सुबह साइकिल से निकल कर सिंगपुर नर्सिंग होम अपने रिश्तेदार को देखने जा रहे थे।तभी अचानक बंता से गोला के रास्ते जा रहे तेज रफ्तार ट्रक नंबर जेएचडी 3786 ने साइकिल सवार रमेश महतो को अपनी चपेट में ले लिया।टुटकी पंचायत के समीप ट्रक की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना करीब 11 बजे सुबह हुई है। ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन आशीष लकड़ा, अंचलाधिकारी राकेश सिंह और सिल्ली थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्‍थल पर पहुंचे। यहां परिजनों के द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया। पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझया और आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम हटा।घंटो सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गया।

error: Content is protected !!