Jharkhand: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं में उत्साह,सुबह से ही बूथों पर लम्बी-लम्बी लाइनें लग गई है,मतदान शुरू है।
Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 20 विधानसभा सीट बहरागोड़ा,घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, पूर्वी जमशेदपुर, पश्चिमी जमशेदपुर, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, मांडर, तोरपा, खूंटी,सिसई, सिमडेगा और कोलेबिरा के 6066 मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू हो गई है।
मतदान शुरू होते ही यहां हर बूथ पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया है.बता दे कि 20 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.उक्त क्षेत्रों में 275 कंपनी केंद्रीय बलों के अलावा राज्य बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गयी है.
पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग:-
पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चुनाव होगी. बाकी सभी 18 सीटों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही चुनाव होगा. दूसरे चरण का चुनाव है.बता दे कि दूसरे चरण चुनाव के लिए के लिये 6066 मतदान केंद्र बनायें गये. इन मतदान केंद्रों में 1016 शहरी और 5050 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये है.नक्सल प्रभावित इलाकों में 949 अति संवेदनशील मतदान केंद्र, संवेदनशील 2005 केंद्र, जबकि सामान्य श्रेणी के 1586 केंद्र शामिल हैं. जिसमें से 1662 में वेबकास्टिंग की जायेगी. इसके लिये 337 आर्दश मतदान केंद्र और 94 महिला संचालित मतदान केंद्र बनायें गये है.
6,066 मतदान केंद्रों पर 48,25,038 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे:-
दूसरे चरण की इन 20 सीटों के 6,066 मतदान केंद्रों पर 48,25,038 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,016 मतदान शहरी तथा 5,050 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.चुनाव आयोग तथा जिला प्रशासन ने इन सीटों पर शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त मतदान कराने के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.दूसरे चरण में कई विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.