Jharkhand:बेकाबू हाइवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर,छह बर्षीय बच्चे की मौत,माता-पिता घायल,हाइवा छोड़कर चालक फरार..
जमशेदपुर।टाटा-राँची मार्ग पर चांडिल थाना क्षेत्र पाटा के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार राजेश कुमार आदित्यदेव और उनकी पत्नी घायल हो गए जबकि छह वर्षीय पुत्र सुधन आदित्यदेव की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि चांडिल चिलगू निवासी बुधवार सुबह पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से पैतृक गांव ईचागढ़ जा रहे थे। पाटा के पास विपरित दिशा से आ रहे हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे सभी सड़क पर फेंका गए।और मौके ही बच्चे की मौत हो गई और दोनो पति पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए।मौके पर चांडिल थाना की पुलिस पहुंची। घायल दंपति को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया। राजेश कुमार को पैर में चोट आई है। बच्चे की मौत से दंपति का रो-रोकर बुरा हाल था। हाइवा चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।
बता दें टाटा-रोड रोड में बेकाबू रफ्तार और लापरवाही के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर मांझी टोला निवासी टाटा स्टील कर्मचारी प्रभात कुमार अपने पुत्र-पुत्री और पत्नी के साथ कार से सूर्यमंदिर जाने के लिए निकले थे। ईचागढ़ में खड़ी भारी गाड़ी से कार टकरा गई। मौके पर ही चार की मौत हो गई थी। प्रभात कुमार बाल-बाल बच गए थे। 26 दिसंबर को चांडिल के चौका थाना क्षेत्र पाइप लदे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दिनाई ग्राम निवासी भूषण चंद्र महतो की मौत हो गई थी। इससे पहले टाटा-रांगामाटी में बस और टैंकर की टक्कर में ईचागढ़ की दो महिलाओं की मौत हो गई थी। कई लोग घायल हो गए थे।