#jharkhand:सरायकेला- खरसावां जिला के खरसावां थाना अंतर्गत बुरुडीह पेट्रोल पंप में सौंदर्यीकरण का काम कर रहे बिहार के सिवान जिले के दो मजदूरों की सांप काटने से मौत हो गई है!

सरायकेला।सरायकेला- खरसावां जिला के खरसावां थाना अंतर्गत बुरुडीह पेट्रोल पंप में सौंदर्यीकरण का काम कर रहे बिहार के सिवान जिले के दो मजदूरों की सांप काटने से मौत हो गई है।मृतक का नाम शंभू सिंह (40), और राकेश राय (35) बताया जाता है. दोनों सिवान के बरडीहा के रहनेवाले बताए जा रहे हैं।जानकारी देते हुए मृतक के साथी रामेश्वर ने बताया, कि वे सभी पटना के ठेकेदार की कंपनी में काम करते हैं. खरसावां बुरुडीह पेट्रोल पंप में भी सौंदर्यीकरण का काम करने के लिए बिहार से 5 लोग आए थे. गुरुवार देर रात खाना पीना खाकर सभी वही जमीन पर सो गए।सुबह जब दोनों नहीं जागे तो बेहोश जान सदर अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की मौत सांप काटने से हुई है। फिलहाल सदर अस्पताल प्रशासन ने शवों का कोविड-19 जांच के बाद ही पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही है पुलिस वैसे साथ काम करने वालो से पूछताछ कर रही है और पता लगा रही है कि कही कोई और बात तो नही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पायेगा की मौत कैसे हुई है।

error: Content is protected !!