Jharkhand:अवैध कोयला उत्खनन में चाल धंसने से दो की मौत,खदान में और दबने की आशंका
रामगढ़।जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के लेईयो स्थित झारखण्ड उत्खनन परियोजना के बंद पड़े आउट सोर्सिंग कंपनी के खदान में रविवार की देर रात अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंस गई। इससे कोयला निकाल रही महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मलबे में कई ग्रामीणों की दबे होने की आशंका है। मृतकों में लईयो रविदास टोला निवासी अनिल रविदास पिता स्वर्गीय मंगलम रविदास 30 वर्ष व तथा उसकी पत्नी अंजली देवी 25 वर्ष शामिल हैं।
घटना की सूचना पाकर वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी पशुपति नाथ राय पुलिस बल के साथ पहुंच गए है। देर रात तक वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई ।बताया जा रहा है कि सीसीएल की बंद पड़े खदानों में प्रतिदिन रात को ग्रामीण कोयले का उत्खनन करते हैं। रविवार की रात को भी ग्रामीण बंद खदान में कोयला निकालने गए हुए थे। इसी बीच अचानक चाल धंस गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। दर्जनों ग्रामीण जान बचाकर बाहर निकल गए। जबकि कई लोग अंदर दब गए। रात के 12 बजे के करीब पुलिस खदान के मलबे में दबे दो शवों को निकाला।वही सुबह टीम प्रशासनिक जुटी हुई थी।