Jharkhand:कोडरमा-गोमो रेलखंड पर ट्रेन हादसा,तीन घंटे तक यातायात रहा बाधित

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा -गोमो रेलखंड पर ट्रेन हादसा में तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा।यह हादसा रविवार की सुबह
लाराबाद ब्लाक हाल्ट और हीरोडीह रेलवे स्टेशन के बीच सीरो फाटक के पास हुई है।जहां रविवार की सुबह एक मालगाड़ी से रेलवे पटरी ट्रेक पर गिर जाने से लगभग तीन तक इस रूट पर परिचालन बाधित रहा।मालगाड़ी कोडरमा से रेलवे पटरी लोड कर लेकर धनबाद की ओर जा रही थी। इसी दौरान सुबह लगभग 4 बजे कोडरमा से आठ किमी दूरी तय करने के बाद ट्रेन से पटरी गिरने लगी, जिससे रेल ट्रैक में जगह-जगह फंस गया। मालगाड़ी पर लोड पटरी रेल ट्रैक में फंसने से डाउन लाइन में आवागमन लगभग तीन घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा।

पटरी को काटकर रेल ट्रैक से हटाया गया

धनबाद कंट्रोल को इस घटना की जानकारी दी गई।वहीं धनबाद कंट्रोल से घटना की खबर मिलते ही आरपीएफ कोडरमा और रेलवे विभाग के तकनीकी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी को काटकर रेल ट्रैक से हटाया और डाउन लाइन को क्लियर कराया। इसके बाद लगभग 7:30 बजे डाउन लाइन क्लियर हो पाया। इस दौरान कई ट्रेन के साथ-साथ एक्सप्रेस ट्रेनें भी खड़ी रही।

error: Content is protected !!