Jharkhand:ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की डाला के नीचे दबने से मौत,मजदूर डाला के नीचे दबा रहा चालक फरार हो गया..

देवघर।जिले के कुंडा थाना इलाके के माया पहाड़ के समीप ट्रैक्टर मजदूर की डाला के नीचे दब कर मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह खाली ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार से चितोलोढ़िया की और से माया पहाड़ की ओर जा रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर का डाला पलट गया, जिसमें ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की डाले के नीचे दबने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने कुंडा थाना पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लेकर गई। जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई। फिलहाल, ट्रैक्टर चालक फरार है और ट्रैक्टर मालिक को थाना बुलाया गया।इस बात की कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं है। अबतक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. बहरहाल, पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई और पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!