Jharkhand:दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने गये युवक की नहाने के दौरान नदी में डुबने से मौत।

राँची।दशम फॉल के नदी मारंगहादा थाना क्षेत्र के हाराडीह गांव के(दशम फॉल और मारंगहादा थाना के बॉर्डर)पास बालु घाट स्थित नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डुबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा युवक बरियातू के रहने वाला है।और उसका नाम राजा है।राजा अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने आया था। मिली जानकारी के अनुसार राजा आठ दस दोस्तों के साथ दशम फॉल बर्थडे पार्टी मनाने आया हुआ था। सभी नहाने के लिए हाराडीह बालु घाट नदी में आए एवं नहाने लगें। किसी भी दोस्त को तैरना नहीं आता था। नहाने के दौरान दो दोस्त डुबने लगें परंतु उन्हें बचा लिया गया।थोड़ी देर बाद नहाने के दौरान राजा गहरे पानी में डुब गया। स्थानीय गोताखोरों की सहायता से लगभग 1 घंटे बाद राजा का शव निकाला गया,दोस्त शव को लेकर चलें गए।बताया जा रहा जिस युवक की डूबने से मौत हुई उसे तैरने बिल्कुल नहीं आ रहा था।फिर भी गहरे पानी मे चला गया।वहीं स्थानीय लोगों ने युवकों को डांट भी लगाया कि तुमलोग गहरा पानी तरफ मत जाओ।

error: Content is protected !!