Jharkhand:गढ़वा में 5 वर्ष और 8 वर्ष के दो बेटे समेत माँ की टांगी से काटकर हत्या,तीन हत्या से इलाके सनसनी फैल गई,छानबीन में जुटी है पुलिस

गढ़वा।झारखण्ड के गढवा जिले में बेटे समेत माँ की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई. यह घटना सोमवार की रात सदर थाना क्षेत्र के जाटा गांव में हुई है। जहां आरोपियों ने सत्यदेव बैठा की पत्नी और उनके दो बेटों की टांगी से काटकर हत्या कर दी। संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका जतायी जा रही है. मृतकों में 35 वर्षीय शोभा देवी, बेटे आठ वर्षीय रणविजय रजक और पांच साल के अभिषेक रजक शामिल है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि तीनों लोगों की हत्या की संपत्ति विवाद में दिए जाने की आशंका जताई जा रही है. सत्यदेव की पत्नी शोभा अपने बेटों के साथ अपने पुराने घर पर थी. वहीं अन्य सदस्य नवनिर्मित घर में काम करने गए थे. दोपहर में नवनिर्मित घर में काम करने वाले सदस्य खाना खाकर गए थे।देर शाम में जब सभी काम कर लौटे तो घर में शोभा सहित दोनों बच्चों का शव पड़ा हुआ था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!