Jharkhand:चतरा के टंडवा में उग्रवादियों ने कोयला लदा दो हाईवा को किया आग के हवाले

चतरा।झारखण्ड में फिर उग्रवादियों ने तांडव मचाया है।लेवी के लिए एक बार फिर उग्रवादियों ने उत्पात मचाया है।उग्रवादियों ने बुधवार की अहले सुबह दो कोयला लदा हाईवा को आग के हवाले कर दिया।यह घटना जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के राहम बाइपास रोड में हुई है। जहां उग्रवादियों ने दोनों हाईवा के ड्राइवर को उतार कर दोनों हाईवा को आग के हवाले कर दिया है।जिसके बाद उग्रवादी मौके से फरार हो गया।वहीं घटना स्थल पर पर्चा भी बरामद की गई है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने जिन दो कोयला लदा हाईवा में आगजनी की है, वह आरकेटीसी कंपनी का बताया जा रहा है।सूचना है कि उग्रवादियों के द्वारा काफी समय से लेवी की मांग की जा रही थी।हालांकि इसकी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।इसी बुधवार की सुबह उग्रवादियों ने कोयला लोड कर जा रही दो हाईवा को रोककर आग के हवाले कर दिया है, इस दौरान उग्रवादियों के द्वारा फायरिंग भी की गई है।

टीपीसी ने लिया घटना की जिम्मेवारी:

दो हाईवा में आगजनी करने की जिम्मेवारी टीपीसी उग्रवादी संगठन ने ली है।मौके पर टीपीसी के द्वारा छोड़े गए पर्चे में कहा गया है,कि उत्तरी दक्षिणी सीमांत एरिया कमेटी के तरफ से सभी ठेकेदार को सूचित किया जाता है, कि जो भी काम इस क्षेत्र में चल रहा है, बिना आदेश का काम नहीं करें ,और संगठन का आदेश नहीं मानने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी, 100% काम में 90% लोकल जनता को काम दिया जाए माइनिंग एरिया में संगठन के निर्देश के बाद भी नहीं मानने पर फौजी कानूनी कार्रवाई होगी जो भी जानमाल का नुकसान होगा उसकी जवाबदेही कंपनी और ठेकेदार स्वयं होंगे।

error: Content is protected !!