Jharkhand:धनबाद में डकैती के दौरान अपराधियों ने दूध कारोबारी को मारी गोली,कारोबारी के बेटा बेटी ने साहस दिखाते हुए एक अपराधी पकड़ लिया

धनबाद।दूध कारोबारी के घर में डकैती के दौरान अपराधियों ने दूध कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया।यह घटना शनिवार की देर रात झरिया स्थित अलखडीहा ओपी सुरूंगा पंचायत में हुई है।जहां डकैती के दौरान के दौरान अपराधियों ने दूध कारोबारी संतोष सिंह के जांघ में गोली मार दी,हालांकि भागने के क्रम में दूध कारोबारी के बेटा-बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया। लोगों ने अपराधी की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।अपराधी छह हजार रुपए कैश और दो मोबाइल फोन लेकर भाग निकले. रविवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।घायल दूध कारोबारी संतोष सिंह का इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार संतोष सिंह के घर वाले सभी सो रहे थे. इसी दौरान रात में उसके दरवाजे को 6-7 अपराधियों ने तोड़ने की कोशिश की, संतोष सिंह को लगा कि उनकी गाय आ गई होगी और उन्होंने दरवाजा खोल दिया।तभी बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया और उन्हें रस्सी से बांध दिया. बदमाश घर और राशन की दुकान में घुस गए. बदमाशों ने दुकान में रखे 6 हजार रुपए कैश और दो मोबाइल लेकर भागने लगे. इसी बीच संतोष सिंह के बेटा-बेटी भी नींद से जाग गए और भागते हुए वो पिता के कमरे में पहुंचे। इसी बीच बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की और भागने लगे. एक गोली संतोष सिंह के जांघ में लग गई।

संतोष सिंह के बेटा और बेटी ने एक अपराधी को पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांध दिया।अपराधी की पहचान कतरास के रहने वाला हैदर उर्फ सलीम के रूप में हुआ है।शोर सुन आसपास के लोग मौके पर जुटे और उन्होंने अपराधियों की पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी लेने में जुट गई है।

error: Content is protected !!