झारखण्ड पुलिस के जवान को लूटपाट का विरोध करना पड़ा भारी,बदमाशों ने मारा चाकू,चाकू लगते ही जवान जमीन पर गिर पड़ा,अस्पताल में भर्ती..

पटना।बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर ऑटो लूट गैंग का तांडव देखने को मिला है। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने झारखण्ड में पदस्थापित हवलदार पर चाकू से हमला कर दिया। घायल जवान को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है।थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह के मुताबिक झारखण्ड में पदस्थापित विष्णु प्रसाद बुधवार देर रात जन शताब्दी ट्रेन से पटना पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन के बाहर से अगमकुआं जाने के लिए ऑटो बुक किया था। साईं हॉस्पिटल के पास पहुंचते ही ऑटो में पहले से बैठे 2 बदमाश और चालक ने लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों और जवान के बीच करीब 15 मिनट तक मारपीट भी हुई थी।एक बदमाश को उन्होंने पकड़ भी लिया था, लेकिन उसने चाकू मार दिया। चाकू लगते है जवान जमीन पर गिर पड़ा।जिसके बाद मोबाइल और 700 रुपए कैश लेकर सभी फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की छानबीन की जा रही है।बता दें, कि साईं अस्पताल के पास इस तरह की कोई ये पहली घटना नहीं है। 2 माह पहले एक नर्स की हत्या और एटीएम में लूट का मामला सामने आया था। जिसमें अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हो सकती है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होना लाजमी है।

error: Content is protected !!