#JHARKHAND:धनबाद में बीसीसीएल के बंद खदान से मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस..

धनबाद।झरिया के भौंरा ओपी क्षेत्र के बंद बीसीसीएल आउटसोर्सिंग परियोजना के भूत बंगला पोखरिया से एक नर कंकाल मिला।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को खदान में करीब 200 फीट नीचे से बरामद किया। नर कंकाल बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में लोगों का जुटान हो गया।कंकाल वहीं के रहने वाले जगरनाथ महतो के होने की आशंका जताई जा रही है।

जगन्नाथ महतो के बेटे ने गमछा और कुछ सामानों से पहचान की है।जगन्नाथ महतो पिछले लगभग दो महीनों से अपने घर से लापता था।घर वालों ने पुलिस में लिखित शिकायत की थी पर कोई जानकारी पुलिस को भी अब तक नहीं मिल पायी थी वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने नर कंकाल को बरामद किया है।फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!