Jharkhand:अंतरजिला शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सिमडेगा पुलिस ने किया खुलासा,तीन गिरफ्तार
सिमडेगा।बानो पुलिस ने पेशेवर अंतर जिला शातिर मोटरसाइकिल स्कूटी गिरोह का उद्भेदन करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी सिमडेगा डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि 21 जनवरी की शाम में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना क्षेत्र के देव नदी मोड़ के समीप जांच अभियान चलाया जा रहा था।इसी बीच लाल काला रंग का स्कूटी सवार एक व्यक्ति को रोका गया जिसने अपना नाम दीना सिंह बताया स्कूटी की गहनता से जांच की गई तो इस पर लगाया गया नंबर गलत पाया गया पकड़े गए स्कूटी इंजन नंबर से जांच किया गया तो रातू में चोरी की गई थी।
दीना सिंह से गहनता से पूछताछ पर पता चला कि वह सिल्ली का रहने वाला है और उसके साथ अन्य दो साथी मोटरसाइकिल चोरी करके उसका नंबर बदल देते थे। 2015 में दीना सिंह नामकुम थाना के एक मामले में जेल जा चुका है। जिसके निशानदेही पर 6 गाड़ियों को बरामद किया गया। जिसमें से चार मोटरसाइकिल एवं दो स्कूटी है।गिरफ्तार अभियुक्त में दीना सिंह भंडार टोली बानो निवासी ,जमदेव प्रधान पबुड़ा गंजूटोली निवासी बानो, तथा तीसरा संजय साहू सोडा नया टोली निवासी है। तीनों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान थाना प्रभारी प्रभात कुमार, अंचल निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राज किशोर डीएसपी शामिल रहे हैं।
रिपोर्ट:विकास साहू