Jharkhand:पीएलएफआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, टीपीसी,जेजेएमपी,पांडेय व श्रीवास्तव गिरोह है चोर गिरोह, इनके विरुद्ध जनता गोल बंद हो

पीएलएफआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, टीपीसी, जेजेएमपी, पांडेय व श्रीवास्तव गिरोह है चोर गिरोह, इनके विरुद्ध जनता गोल बंद हो

राँची।पीएलएफआई के सब जोनल कमेटी की ओर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है। जिसमें कमेटी के मंडल जी की ओर से कहा गया है कि लातेहार की जनता से निवेदन है कि हमारे संगठन के सशस्त्र क्रांति तले एक जुट हो। टीपीसी, जेजेएमपी, पांडेय गिरोह और श्रीवास्तव गिरोह को चोर समूह बताया है उनके विरुद्ध जनता को गोल बंद होने का आह्वन किया है। यह भी कहा है कि बकोरिया में निर्दोष ग्रामीणों का हत्या और पुलिस के इशारे पर काम कर रहे पप्पू लोहरा और उसके गिरोह के लवलेश, सुशील को आम जनता सेंदरा करे। मजदूर भाइयों के आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी युगल गंझू के हत्यारों को मार भगाने की बात कही गई है।

वहीं अमन श्रीवास्तव और उसके गिरोह के गुंडों को मार भगाने और उनकी संपति ध्वस्त करने का भी आह्वान किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति में टीपीसी सह गंझू गिरोह के मुखिया ब्रजेश, भीखन, आक्रमण, मनीष, नीरज, रोहन, मुकेश को मार भगाने की बात कही गई है। यह भी कहा गया है कि जनप्रतिनिधि की आड़ में मजदूरों और ग्रामीणों का शोषण कर रहे चोरों के सरदार राजेंद्र साहू को मार भगाए।

error: Content is protected !!