Jharkhand:रक्त का एक-एक बूंद लोगों को नई जिंदगी दे सकता है,रक्तदान करना पुण्य कार्य–हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री
राँची।मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी के समय हमारे और आपके द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगों को नई जिंदगी दे सकता है। वर्तमान समय में रक्तदाताओं द्वारा किया जा रहा प्रयास बहुत ही सराहनीय है। महामारी के समय रक्तदान का महत्व बहुत बढ़ जाता है। मुख्यमंत्री ने युवा वर्ग सहित स्वस्थ लोगों से रक्तदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे द्वारा दान दिए गए रक्त का एक-एक बूंद किसी को नया जीवन दे सकता है। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में रक्तदान करने के पश्चात कहीं। उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर रिम्स ब्लड बैंक रांची के लैब टेक्नीशियन श्री राजीव रंजन एवं श्री प्रसेन प्रसाद उपस्थित थे।