Jharkhand:एक दर्जन साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया,मोबाइल,एटीएम कार्ड,बाइक समेत कई समान बरामद
देवघर।जिले में पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।लेकिन जितने साईबर अपराधी गिरफ्तार होते हैं उससे ज्यादा फिर लोगों को ठगने में लग जाते हैं।देवघर पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है इसी के तहत साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के करौं थाना क्षेत्र के नागादरी व जगाडीह, मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के खिजुरियाटांड, पालाजोरी थाना क्षेत्र पथरघटिया व महुआडाबर और सारवां थाना क्षेत्र के ललुआडीह गांव से बारह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
साइबर अपराधियों के पास से 19 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 6 एटीएम, 2 पासबुक,1 चेकबुक,2 लैपटॉप और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।वहीं गिरफ्तार अपराधियों में 19 वर्षीय विशाल मंडल, 38 वर्षीय बालदेव मंडल, 32 वर्षीय अख्तर अंसारी,30 वर्षीय असरफ अंसारी,40 वर्षीय बाबुमणि मंडल, 21 वर्षीय राहुल मंडल,25 वर्षीय सज्जाद अंसारी, 20 वर्षीय आमिर अंसारी,26 वर्षीय मोइनुद्दीन अंसारी,21 जमशेद आलम, 22 वर्षीय सफीक अंसारी और 19 वर्षीय शमीम अंसारी का नाम शामिल है।
इस सम्बंध में देवघर के एसपी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे।साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है।इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।