Jharkhand:चतरा जिले के पिपरवार में कोयला कारोबारी के कई ठिकाने पर एनआईए की छापेमारी
राँची।झारखण्ड के चतरा जिले के पिपरवार में कोयला कारोबारी के ठिकाने पर एनआईए छापेमारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम कोयला कारोबारी बबलू सागर मुंडा के कई ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। शुक्रवार की सुबह एनआईए की टीम बबलू सागर मुंडा के ठिकाने पर पहुंचकर दस्तावेज को खंगाल रही है हालांकि इसकी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।
200 करोड़ रख लिया था बबलू मुंडा, इसलिए उस पर चली थी गोली:
टंडवा के उप प्रमुख बबलू मुंडा ने 200 करोड़ रुपये रख लिया था, इसलिए उसके ऊपर गोली चली थी. टीपीसी के जोनल कमांडर भीखन गंझू के कहने पर 29 सितंबर 2021 को कांके ब्लॉक चौक के पास बबलू मुंडा पर गोलीबारी हुई थी. भीखन गंझू ने इसके लिए लातेहार जिला के मुरपा के रहने वाला इरफान को 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी. इरफान ने इसके लिए स्थानीय अपराधियों का साथ लिया था. घटना को अंजाम देने के लिए भीखन ने एके- 56 हथियार भी मुहैया करायी थी।
टीपीसी के नाम पर वसूली थी लेवी:
बबलू मुंडा ने कोल परियोजना से जुड़ कर कारोबारियों से टीपीसी के नाम पर 200 करोड़ की लेवी वसूली थी. उसने संगठन को एक भी रुपया नहीं दिया था. जिसके बाद भीखन ने बबलू मुंडा की हत्या की साजिश रची थी।