Jharkhand:लातेहार जेल से बीते 25 जुलाई को फरार हुए दूसरे विचाराधीन कैदी विक्की राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है..

लातेहार।लातेहार जेल से बीते 25 जुलाई को फरार हुए दूसरे विचाराधीन कैदी विक्की राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वह सीमावर्ती जिले चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के महराजगंज में छिपा हुआ था।लातेहार एसपी प्रशांत आनंद के निर्देश पर एक टीम ने लातेहार मंडल कारा से भागे कैदी विक्की राम उर्फ़ विक्की कुमार रवि को सोमवार की रात गिरफ्तार किया।

बता दें कि इससे पहले 26 जुलाई को जेल से भागने वाले दो कैदियों में से एक कैदी दिलशाद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. दिलशाद की गिरफ्तार लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मासियातू स्थित उसके घर से हुई थी. वहीं दूसरे कैदी विक्की राम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी जारी थी. इसी दौरान दूसरे कैदी बिक्की राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

25 फीट ऊंची दीवार फांदकर हो गए थे दो कैदी फरार

बता दें कि दोनों कैदी रस्सी के सहारे 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुए थे। जेल प्रशासन को डेढ़ घंटे बाद खाने के समय कैदियों का मिलान करते वक्त इसकी जानकारी हुई. फरार कैदियों में लातेहार के बालूमाथ निवासी माेहम्मद दिलशाद अंसारी और छत्तीसगढ़ का विक्की राम शामिल था।दिलशाद बालूमाथ और चंदवा में हुई चोरी की घटना का आरोपी है।45 दिन के पैरोल के बाद हाल ही में वह जेल पहुंचा था। दिलशाद मियां को घटना के अगले दिन बालूमाथ थाना के मासियातू स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. दीवार फांदने में दिलशाद के पैर में फ्रेक्चर हो गया था।

वहीं, विक्की बारियातू के दवा व्यवसायी मुरारी प्रसाद की हत्या के मामले में 2017 से जेल में बंद था। छत्तीसगढ़ में भी वह हत्या के कई मामलों में आरोपी है।2019 में उसे छत्तीसगढ़ जेल से यहां लाया गया था. विक्की हेरहंज के कसमार का रहने वाला है और लातेहार जेल का विचाराधीन कैदी है।