Jharkhand:झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के बनियाहीर हनुमान गढ़ी मंदिर के समीप सड़क किनारे जोरदार आवाज के साथ अचानक जमीन धंस गई,पुलिस ने घटनास्थल पर बेरिकेडिंग कर दी है।

धनबाद।झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के बनियाहीर हनुमान गढ़ी मंदिर के समीप सड़क किनारे जोरदार आवाज के साथ अचानक जमीन धंस गई।जमीन धंसने के साथ एक गोफ बन गया और तेजी से गैस रिसाव होने लगा।घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने घटनास्थल पर बेरिकेडिंग कर दी है।लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय विधायक और बीसीसीएल को दी गई है।

बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर हाइवा खड़े किये जाते हैं। गनीमत रही कि कोई हाइवा इस गोफ की चेपट में नहीं आया. वरना किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।स्थानीय राहुल चौहान ने बताया कि बीसीसीएल के जीएम और स्थानीय विधायक को मामले की सूचना दी गई है।उन्होंने कहा कि जीएम ने उक्त स्थल को डोजरिंग कर बालू से भरने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!