Jharkhand:जमशेदपुर में ब्रिटेन से आये 6 नागरिक घरों में घुसे,स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप,आनन-फानन में सभी आये नागरिकों को किया गया आइसोलेट,सैंपल लिया गया,कांटैक्ट में आये लोगों का शुरू हुआ कोरोना जांच।

जमशेदपुर।कोरोना के नये स्ट्रेन यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन में देखने को मिला है और इसका प्रसार भी शुरू हो चुका है. तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के नये रुप स्ट्रेन के बाद भारत भी अलर्ट पर है और सभी तरह की उड़ानों को 31 दिसंबर तक के लिए रद्द कर चुकी है।उड़ानों को रद्द करने के ठीक एक दिन पहले दो विमान ब्रिटेन से आया था, जिसमें कई यात्री भारत में यूनाइडेट किंगडम यानी ब्रिटेन से आ गये और अपने-अपने गंतव्य शहरों में चले गये. इसको लेकर हाइ अलर्ट पर देश का स्वास्थ्य विभाग है. इस बीच शुक्रवार की शाम को भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग को एक संदेश भेजा।जिसमें यह बताया गया कि जमशेदपुर में ब्रिटेन से छह नागरिक आये है और वे लोग जमशेदपुर में रह रहे है।इसके बाद तत्काल इसकी सूचना जमशेदपुर के स्वास्थ्य विभाग को दी गयी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल एक्शन लिया और सभी छह नागरिकों को खोज निकाला।ब्रिटेन से जमशेदपुर आये छह नागरिकों में दो मानगो, दो सोनारी, एक एग्रिको और एक बिष्टुपुर के नागरिक शामिल है. इन सभी छह लोगों को तुरंत स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन में भेज दिया है और उनका सैंपल लिया है, जिसकी जांच चल रही है. वहीं उनके संपर्क में आने वाले जमशेदपुर के करीब 30 नागरिकों की भी जांच चल रही है, जो जमशेदपुर में ही रहने वाले है, जो ब्रिटेन से आये इन छह लोगों के संपर्क में थे. इसकी पुष्टि जमशेदपुर के सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल ने की है और बताया है कि छह लोग ब्रिटेन से जमशेदपुर आये है. उसकी कोरोना जांच की जा रही है जबकि उनके संपर्क में आये करीब 30 लोगों की भी जांच की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट आयेगी. नये स्ट्रेन को देखते हुए यह अलर्ट किया गया है और इसको लेकर कदम उठाये जा रहे है।

error: Content is protected !!