Jharkhand:जमशेदपुर के बोड़ाम में बस और पिकअप वैन में टक्कर,कई घायल
जमशेदपुर।पटमदा के बोड़ाम थाना क्षेत्र डिमना लेक से सटे हलुदबनी सीआरपीएफ कैंप के पास जमशेदपुर से धनबाद जा रही कल्याणी बस और पिकअप वैन के बीच रविवार दोपहर टक्कर हो गई। घटना में चार लोग घायल हो गए। सभी को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है।घायलों में बस चालक रमेश चंद्र महतो, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी, गीता देवी शामिल है। सभी धनबाद के बेरमो फुसरो के रहने वाले है। घायलों ने बताया सभी सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर गुमटी बस्ती विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। यहां से बस से रविवार दोपहर वापस धनबाद लौट रहे थे। सीआरपीएफ कैंप के पास बस सामने से आ रही पिकअप वैन से टकरा गई। वे सभी बस की केबिन में सवार थे। झटका लगने के कारण उन सभी को चोट आई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लाेग बस से किसी तरह उतरे।वहीं स्थानीय कई जनप्रतिनिधि पहुँचे और घायल लोगों की मदद की। पुलिस ने स्थानीय लोगों ने सहयोग किया ताकि जाम नहीं लगे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में पिकअप का आगे का हिस्सा और बस के केबिन की केबिन और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद कल्याणी बस के यात्रियों को दूसरे बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। एमजीएम अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया। यात्रियों ने बताया सामने से आ रही पिकअप वैन काफी तेजी से आ रही थी जिससे बस टकरा गई।