Jharkhand:जामताड़ा में मनचलों ने हटिया में युवती के साथ किया छेड़छाड़,ग्रामीणों ने दो युवकों बंधक बनाया,जमकर पिटाई की,पुलिस ने देर रात छुड़ाया

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा थाना क्षेत्र के जुरगुडीह गांव के सिदो-कान्हू चौक पर ग्रामीणों ने सोमवार की देर रात को दो मनचले युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने मारपीट की।इसकी जानकारी जैसे रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज व थाना प्रभारी संजय कुमार को मिली पहुँचकर बंधक युवकों को छुड़ाया‌।बताया जा रहा है कि सोमवार को धोबना हटिया था।हटिया के समय तीन मनचलें युवक जुरगूडीह गांव के आसपास मंडरा रहे थे।इस बीच शाम के समय मनचलों ने गांव की एक युवती को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगे।जिसके बाद युवती ने हो-हल्ला मचाया. हल्ला सुनने के बाद ग्रामीण इकट्ठा होकर दो युवकों को पकड़ लिया। और दोनों को बंधक बना लिया। जबकि एक युवक भागने में सफल रहा।ग्रामीणों ने बंधक बनाये दोनों युवकों की जमकर पिटाई की। फिर बिजली के खंभे से बांध दिया।घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही आईआरबी व जिला पुलिस बल को गांव पहुंचे।काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने दोनों युवक को पुलिस को हवाले कर दिया।पुलिस ने बताया कि धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के बदलूडीह(भालगढ़ा) गांव के रहने वाले रेजाउल अंसारी व भीम बास्की जुरगूडीह गांव के किसी युवती को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश कर रहा था।फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है।

error: Content is protected !!