Jharkhand:आठ जिलों में बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों पर लगे फर्जीवाड़ा व अन्य जगहों में काम करने के आरोप,अब होगी जांच

राँची।राज्य के कई जिलों के बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों पर गंभीर आरोप लगे है। जिसकी शिकायत विभाग को मिली है। इस संबंध में इनपर लगे आरोपों की जांच के लिए महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए खूंटी, देवघर,जामाताड़ा, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, हजारीबाग और पलामू जिले के उपायुक्त को पत्र लिखा है।

फर्जी प्रमाण पत्र व दूसरी जगह कार्य करने की मिली है विभाग को शिकायत

पत्र में कहा गया है कि विभाग को जानकारी मिली है कि इन जिलों के अध्यक्ष व सदस्यों के चयन में इनके द्वारा जो प्रमाण पत्र दिए गए है उनमें कुछ फर्जी दस्तावेज है।वहीं विभाग को यह भी शिकायत मिली है कि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य चयन के बाद भी किसी दूसरी जगह भी कार्यरत है। जबकि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को चयन के बाद किसी अन्य जगह पर कार्य नहीं करना है।इसलिए जिन जिन जिलों में इनपर आरोप लगाए गए है उनकी जांच कर विभाग को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

error: Content is protected !!