Jharkhand:होली में एक व्यक्ति को शराब का नशा ऐसा चढ़ा की बिषैले साँप से पंगा ले लिया,साँप और व्यक्ति की मौत

पलामू।चैनपुर।होली में अनेक रंग देखने को मिलता है कहीं रंग में रंग दिखता है तो कहीं नशे की रंग में लोग दिखते हैं।वेसे ही एक व्यक्ति का नशे का रंग दिखा और ऐसा दिखा को अपना जान गंवा दिया।कहते हैं न कि नशा जब सिर चढ़कर बोलता है तब नशे मे धुत्त व्यक्ति को कुछ सुध बुध नहीं रहती। ऐसे समय में उसकी ओर से किए गए कार्य कभी-कभी जानलेवा साबित होते हैं।इसी तरह होली के दिन कुछ ऐसा ही घटित हुआ रामगढ़ प्रखंड के भीतर बांध टोला निवासी 50 वर्षीय पच्चू भुईहर के साथ। नशे में धुत पच्चू ने विषैले साँप से ही पंगा ले लिया। उसे होली के दिन नशे में साँप पकड़ने की सूझी। कई लोगों के मना करने के बावजूद भी वह साँप पकड़ने की जिद ठान ली।पकड़ने के क्रम में साँप ने उसे डंस लिया।डंसने के बाद भी पच्चू ने हार नहीं मानी। उसने साँप पकड़कर ही दम लिया।साँप पकड़ने के बाद उसने हाथ से ही उसके तीन टुकड़े कर दिए। इधर सर्पदंश के बाद विष ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। इधर परजिनों ने भी बड़ी गलती कर दी उसे ईलाज कराने की जगह झाड़ फूंक कराने लगे।सोमवार की शाम तक उसकी मौत हो गई।आज मंगलवार की सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया।नशे की धुत में एक गलती से होली की खुशी गम में बदल गई।वहीं साँप और पच्चू की चर्चा का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!